ओटीएस योजनान्तर्गत विद्युत कैंप में वसूला 2 लाख 10 हजार का बिल
1 min readओटीएस योजनान्तर्गत विद्युत कैंप में वसूला 2 लाख 10 हजार का बिल
मिल्कीपुर(अयोध्या)
विद्युत वितरण उपखंड मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा बाजार में लगाए गए विद्युत कैंप में 2 लाख 10 हजार रुपए का बकाया बिल विद्युत विभाग ने वसूला है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ओटीएस योजना के अंतर्गत कुचेरा फीडर के 83 उपभोक्ताओं ने कैंप में पंजीकरण कराते हुए अपना बकाया विद्युत बिल जमा किया।कैंप में मौजूद एसडीओ मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह ने बताया कि बकाया बिल के लिए विद्युत कर्मियों की एक टीम उपभोक्ताओं के घर जाकर विभाग द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है और सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए प्रेरित कर रही है।विद्युत कैंप में अवर अभियंता रामचरित्र,पंकज शर्मा,फीडर मैनेजर अनुराग मौर्य,अशोक सम्राट,संतोष कुमार,राम अवध, संजय वर्मा,कृष्ण कुमार यादव, संतोष कुमार समेत कई अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।