अपना दल एस ने एशियन गेम्स में पदक विजेता को किया सम्मानित
1 min read
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की नही है कमी,, प्रमोद सिंह।।
अयोध्या।
गोसाईगंज विधान सभा के ऊंचगांव निवासी मो0 एबाद ने एशियन गेम्स में प्रथम बार भारत में नौकायन में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया। उनके अपने पैतृक गांव ऊंचगंव आने की सूचना पर अपना दल एस के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने पार्टी के नेताओं के साथ पहुंच कर सम्मानित किया।
प्रमोद सिंह ने कहा कि मो0 ऐबाद की सफलता ने साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उनको सही प्रशिक्षण व मार्ग दर्शन से पूरी दुनिया में नाम रौशन कर सकते हैं। इस अवसर पर रवि पटेल, हर्षित पटेल, विकास वर्मा, राम बक्स वर्मा प्रधान, शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव ,एखलख एडवोकेट, काजी इमरान अहमद प्रधान आदि मौजूद रहे।।
सर्वेश कुमार पांडेय