वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न कबड्डी में टकसरा एवं भुलईपुर की टीमें चैंपियन
1 min readन्याय पंचायत सारी की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
मिल्कीपुर अयोध्या
शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत सारी की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सारी के प्रांगण में किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ के मिल्कीपुर अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह ने किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद दौड़ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाई।
खेल प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में गणेश शंकर प्रथम,सुभाष द्वितीय स्थान पर रहे तथा 200 मीटर दौड़ में अनुराग प्रथम,सुभाष द्वितीय स्थान पर रहे एवं 50 मीटर दौड़ में अनुराग प्रथम, नूरैन द्वितीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में श्वेता प्रथम,वर्तिका द्वितीय रहीं तथा 200 मीटर में दिव्या चौरसिया प्रथम,श्वेता द्वितीय रहीं तथा 50 मीटर दौड़ में दिव्या प्रथम,अंजलि द्वितीय रहीं।
उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अरुण प्रथम,शिवा द्वितीय रहे।200 मीटर दौड़ में गौतम प्रथम,कुलदीप द्वितीय स्थान पर रहे।400 मी दौड़ में राजा प्रथम व साहिल द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर स्तर बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में सेजल प्रथम,पूजा द्वितीय स्थान पर रही।200 मीटर दौड़ में कल्पना प्रथम,सेजल द्वितीय स्थान पर रहीं तथा 400 मीटर दौड़ में शेखनपुर की कल्पना प्रथम व टकसरा की रोशनी दूसरी स्थान पर रहीं।उच्च प्राथमिक स्तर कबड्डी के बालक वर्ग फाइनल में टकसरा की टीम भुलईपुर को हराते हुए विजेता बनी तथा बालिका वर्ग में भुलईपुर की टीम सारी को हराते हुए विजेता बनी।प्राथमिक स्तर कबड्डी के बालक वर्ग में बूढ़नपुर एवं बालिका वर्ग में सारी द्वितीय की टीम विजेता बनीं।खेल प्रतियोगिता का संचालन अजय भारत सिंह तथा अध्यक्षता नोडल शिक्षक धर्मराज ने किया।मैच रेफरी की भूमिका विपिन सिंह,रामा यादव,भारती पाठक आदि ने निभाई।
इस अवसर पर शिक्षक संघ के मंत्री भगवती प्रसाद,कोषाध्यक्ष राजेंद्र यादव,सतीश चौरसिया,विजय वर्मा,अवधेश प्रताप सिंह,अनिल मिश्रा,नरेंद्र बहादुर सिंह,सुरेंद्र यादव,मेवालाल,रीता श्रीवास्तव,रेखा विद्यार्थी,ममता जायसवाल,प्रीति यादव,नमिता जायसवाल,कंचन यादव,अंकित तिवारी,राकेश तिवारी समेत कई शिक्षक,शिक्षिकाएं,शिक्षामित्र, अनुदेशक व खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।