September 19, 2024

Awadh Speed News

Photo imeg

सड़क पर चलते समय वाहन के वैद्य कागजात साथ रखें :- एआरटीओ

1 min read
Spread the love

अयोध्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर व जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन एवं प्रवर्तन डॉ राजेश प्रताप सिंह ने जनपद के समस्त वाहन स्वामियों से अपील किया है कि मार्ग पर चलते समय अपनी गाड़ियों के फिटनेस के साथ सभी कागजात पास में मौजूद रखें। जो गाड़ियां कन्डीशन में नहीं है वह रोड पर नहीं चलेगी उन गाड़ियों को निरस्त कर दिया जाएगा। इन दिनो एआरटीओ की प्रवर्तन टीम और भी सक्रिय हो गई है। जिसमें सभी बसें जो प्राइवेट है। इसके अलावा चार चक्का वाहन चालकों को यह बताया गया कि आप अपनी गाड़ियों का टेक्निकल फिटनेस बिना लाइसेंस के चलने वाली गाड़ियां इन सभी लोगों को कहा गया है कि रोड पर वही गाड़ी चलेगी जो मानक के अनुरूप हो मानक की विपरीत गाड़ियां नहीं चलेगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ सिंह ने कहा इन दिनो बरसात के मौसम में अपने वाहनों को धीमी गति में चलाएं ताकि सड़क दुर्घटना से बचें और चार चक्का वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अति आवश्यक है इसी तरह दो चक्का पर हेलमेट जरूर लगाए। फिटनेस के साथ गाड़ी का इंश्योरेंस व लाइसेंस मौके पर मौजूद होना चाहिए। जिन वाहन चालको के पास कोई भी कागज नही है जो वाहन शर्तो के विरुद्ध रोड पर संचालित करते पाये जायेगें उनकी गाड़ियों को तुरंत सीज कर दिया जाएगा। सरकार व शासन के मंशानुरूप अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिले के लोग सहयोग करें। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *